नई दिल्ली। जेईई मेन्स सेशन 2 (JEE Mains) परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. परीक्षा अब 25 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. पहले ये परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी लेकिन एग्जाम से एक दिन पहले ही डेट को बदल दिया गया है.
जेईई मेन्स सेशन 2 (JEE Mains) परीक्षा में तारीख के बदलाव को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. सीयूईटी यूजी परीक्षा खत्म होने के तुंरत बाद जेईई परीक्षा की शुरुआत के बीच पर्याप्त समय रखने के लिए ये फैसला लिया गया है. साथ ही एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की भी जानकारी दे दी है.
सीयूईटी यूजी परीक्षा के कारण डेट आगे बढ़ी
एनटीए ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी है. एनटीए ने कहा है कि हमें पर्याप्त तैयारी के लिए दो परीक्षाओं के बीच कुछ टाइम गैप की जरूरत है. CUET 20 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले दिन एक और परीक्षा शुरू करना मुश्किल होता. इसलिए, जेईई मेंन्स परीक्षा अब 25 जुलाई से शुरू होगी. जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 21 जुलाई को जारी किया जाएगा. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जारी हुए REET 2022 के एडमिट कार्ड, reetbser2022.in से डाउनलोड करें हाल टिकट
जेईई मेन्स सेशन 2 (JEE Mains) एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
>> जेईई मेन्स सेशन 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए nta.ac.in पर जाएं.
>> उसके बाद होमपेज जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
>> उसके बाद लॉगिन करें और और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
जेईई मेन्स परीक्षा पहले 12 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक होने वाली थी. लेकिन एग्जाम की तारीख को अब बदल दिया गया है. जल्द ही एनटीए द्वारा ऑफिशियल नोटिस भी जारी कि दिया जाएगा. क्योंकि एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी गई है तो उम्मीद है कि एडमिट कार्ड कल परसों तक जारी कर दिए जाएं. एनटीए की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.