लखनऊ। लखनपुरी, चौक स्थित आनंदी माता मंदिर (Anandi Mata Temple) में मंगलवार की सुबह चोरी हो गई है । मंदिर की मूर्ति के गहने आदि चोरी हो गए हैं। पुलिस जांच कर रही है। मंदिर से गहने गायब हो जाने पर स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे शीध्र ही चोर को पकड़े जाने की मांग कर रहे है।
शाम को मंदिर के बाहर लोगों ने धरना भी दिया। मंदिर में चोरी करने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
शहर के पुराने क्षेत्र आनंदी माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र था । आनंदी माता मंदिर समिति के संयोजक विनोद माहेश्वरी ने बताया कि मंदिर से इस तरह से चोरी हो जाना अत्यंत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और खेद जनक है । घटना का खुलासा अति शीघ्र होना ही चाहिए । उन्होंने कहा कि माता का मुख ,चरण पादुका, छत्र इत्यादि पूर्ण पवित्रता तथा वैदिक रीति से पुनः प्रतिष्ठित होना चाहिए ।
श्रीविनोद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की उम्र 30-32 साल की बताई जा रही। आनंदी माता मंदिर में चोरी करने वाले का सीसीटीवी में फोटो दिखाई दे रही है। चोरी करने वाला सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने हुए है। उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस शातिर चोर की तलाश कर रही है।