Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झारखंड : JMM  के उपाध्यक्ष शंकर रवानी और पत्नी की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

murder

JMM  के उपाध्यक्ष और पत्नी की नृशंस हत्या

झारखंड में धनबाद के झरिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। यहां झारखंड की सत्तारूढ़ दल झामुमो के धनबाद महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी की उनके भौंरा स्थित घर में ही किसी ने नृशंस हत्या कर दी है।

झामुमो नेता और उनकी पत्नी का शव उनके घर के आंगन में ही खून से लथपथ पाया गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने न सिर्फ इन्हें गोली मारी, बल्कि धारदार हथियार से उनका गला भी रेत दिया।

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बिगड़े बोल, डिप्टी सीएम पवार के लिए कहा- हम तुम्हारे…

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। भौंरा गौरखूंटी निवासी झामुमो धनबाद के महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी 45 वर्षीय पत्नी बालिका देवी की शनिवार की देर रात किसी अज्ञात अपराधियों ने नृशंस हत्या कर दी।

लोगों को वारदात की खबर तब लगी जब रोज की तरह मृत परिवार रविवार सुबह घर से बाहर नहीं निकला। दंपति का शव घर के आंगन में ही खून से लथपथ स्थिति में पाया गया। वारदात की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सिंदरी डीएसपी एके सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

हाथरस केस : पुलिस के साथ रात में लखनऊ जाने से पीड़ित परिवार ने किया इंकार, अब सुबह होंगे रवाना

पुलिस ने मौके से एक 9 एमएम का खोखा और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस नृशंस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए पहले दोनों को गोलों मारी और उसके बाद चाकू से गोद दिया। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृत दंपति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं मौके पर पहुंचे झामुमो नेताओं ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। लोगों की मानें तो यह हत्याकांड आपसी रंजिश और राजनीतिक द्वेष के कारण किया गया प्रतीत हो रहा है। झामुमो नेता शंकर रवानी वही हैं जिनके पुत्र पर वर्ष 2017 में रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी की हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद उसी दिन लोगों की भीड़ ने शंकर रवानी के पुत्र कुणाल रवानी की नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही दोनों परिवारों में आपसी रंजिश की ज्वाला भड़क उठी थी. जिसकी तपिस आज भी यहां महसूस की जाती है।

Exit mobile version