Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

Jhulan Goswami

Jhulan Goswami

नई दिल्ली। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने शनिवार को वर्ल्ड कप (world cup) में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अनिसा मोहम्मद (Anissa Mohammed) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने शनिवार (12 मार्च) को वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अनिसा मोहम्मद (Anissa Mohammed) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) महिला वनडे वर्ल्ड कप (world cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुल्सटन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। झूलन के अब 40 विकेट हो गए हैं। वहीं, फुल्सटन के 39 विकेट थे।

तो क्या क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा

39 साल की झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और लिन फुल्सटन के बाद महिला वर्ल्ड कप में सबसे गेंदबाज इंग्लैंड की कार्लो हॉजेज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 37 विकेट लिए थे। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फुल्सटन की बराबरी की थी। उन्होंने केटी मार्टिन को आउट कर 39वां विकेट अपने नाम किया था। बंगाल की इस तेज गेंदबाज के नाम 12 टेस्ट में 44, 198 वनडे मैचों में 24 और 68 टी20 मैचों में 56 विकेट हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेटा, झूलन गोस्वामी के 210 विकेट पूरे

भारतीय टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। उसने 155 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। मैच में कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 317 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 119 गेंद पर 123 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंद पर 109 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए।

महिला वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी इंडिया-वेस्टइंडीज

यास्तिका भाटिया ने 31, दीप्ति शर्मा ने 15 और पूजा वस्त्राकर ने 10 रन बनाए। मिताली राज (Mithali Raj) पांच, ऋचा घोष (Richa Ghosh) पांच, झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)  ने दो रन बनाए। स्नेह राणा (Sneh Rana) दो और मेघना सिंह (Meghna Singh) एक रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। 318 रन के लक्ष्य के सामने विंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई। डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। भारत के लिए स्नेह राणा और मेघना सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

Exit mobile version