रिलायंस के किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्सट का इंतजार कर रहे हैं लोगों को झटका लगा है। जियोफोन नेक्सट को आज से उपलब्ध करवाया जाना था लेकिन अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं होगा। इस फोन को रिलायंस जियो और गूगल दोनों मिलकर तैयार कर रहे हैं।
कंपनी ने एक कहा है कि जियोफोन नेक्सट को भारत में दीवाली के टाइम उपलब्ध करवाया जाएगा। इस बार 4 नवंबर को है। इस वजह से माना जा सकता है ये फोन शुरूआती नवंबर के आसपास बिकने के लिए उपलब्ध हो सकता है।
सीएम पुष्कर ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात
फिलहाल इस फोन को लिमिटेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। फोन के उपलब्धता को आगे बढ़ाने को लेकर कहा गया है कि इससे सेमीकंडक्टर शॉर्टेज को पूरा किया जाएगा।
इस फोन को 44वें रिलायंस इंजस्ट्रीज एजीएम में इस साल जून में अनाउंस किया गया था। ये अपने आप में पहला डिवाइस है जो एंड्रॉयड के ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी ने बताया है इस डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम प्रीमियम कैपिबिलिटी ऑफर करेगा जो सिर्फ अभी पावरफुल स्मार्टफोन के साथ मिलता है।