जितेंद्र (Jitendra) का सोमवार को एक वीडियो सामने आया था जिसे देखकर फैंस भी परेशान हो गए थे। दरअसल, वह फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी जरीन खान की प्रेयर मीट के लिए गए थे और इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाते हैं। इस वीडियो को देख फैंस उनको लेकर परेशान हो गए थे।
जरीन खान की प्रेयर मीट में पहुंचे जितेंद्र का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी कार से निकलते और फिर फर्श पर गिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, जैसे ही जितेंद्र (Jitendra) अपनी कार से निकलकर आगे बढ़ते हैं, वह नीचे की सीढ़ी नहीं देख पाते और उनका पैर इस सीढ़ी से टकरा जाता है। जैसे ही उनका पैर सीढ़ी से टकराया, उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए। जैसे ही अभिनेता गिरे, उनके आस-पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें उठने में मदद की।

जितेंद्र (Jitendra) को नहीं आई कोई चोट
इस हादसे में जितेंद्र को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। जैसे ही गार्ड उन्हें उठाता है, वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा देते हैं। इस वीडियो ने उनके फैंस को जरूर चिंता में डाल दिया है। अभिनेता के फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए चिंता जाहिर कर रहे हैं कि कहीं उन्हें कोई चोट तो नहीं आई। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘वह ठीक तो हैं?’ एक और लिखता है- ‘क्या वह ठीक हैं, उन्हें चोट तो नहीं आई?’
दूसरी तरफ जैसे ही जितेंद्र , जरीन खान की प्रेयर मीट से बाहर आते हैं, पैपराजी को देखकर मजाकिया अंदाज में उन्हीं सीढ़ियों के पास जाकर कूदते हैं और फिर मुस्कुराने लगते हैं, उनकी इस जिंदादिली पर भी यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।








