जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह मुठभेड़ सोमवार रात शुरू हुई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी आज सुबह मारा गया जबकि जवान कल रात घायल हुआ था। नौहर्द और चदूरा चरार ए शरीफ में अभियान चलाये जाने के कारण हजरत शेख नूरुद्दीन वली की दरगाह तक जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।
Jammu and Kashmir: Encounter under between security forces and terrorists since last 12 hours at Chrar-i-Sharief area of Budgam. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7EIa5PC8Jo
— ANI (@ANI) September 22, 2020
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बडगाम के नौहर्द और चरार ए शरीफ में साेमवार रात तलाश अभियान शुरू किया।
चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2748 हुई, 2582 लोग रोगमुक्त
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान पूरे इलाके की घेराबंदी कर घर-घर तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान जब वे एक मकान की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया तथा अतिरिक्त सुरक्षा बलों काे मुठभेड़ स्थल पर तैनात कर दिया गया। रात भर दोनों ओर से गोलीबारी बंद रही लेकिन सुबह की पहली किरण के साथ ही अभियान फिर शुरू हो गया।
पुड्डुचेरी : सरकारी सचेतक आर के आर अनंतरामन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
सूत्रों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है।