जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ एजेकुशन (JKBOSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं क्लास की वार्षिक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। जम्मू रीजन में 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी।
विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 3 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल को समाप्त होंगी। जबकि 12 वीं क्लास के एग्जाम 1 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
नर्सरी के लिए शुरू होंगे एडमिशन, 4 मार्च तक किया जा सकेगा आवेदन
शिक्षा विभाग के अनुसार, कोरोना नियमों का पालन करने हुए वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य होगा। नोटिस के अनुसार, JKBOSE की चेयरमैन वीना पंडित परीक्षाओं को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निगरानी करेंगी।