जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार जेएनयू में पीजी कोर्सेज़ में दाखिला पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर विजिट कर जारी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्ट में है, वे 10 नवंबर 2022 रात 11:50 बजे तक अपनी सीट ब्लॉक कर सकेंगे।
उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से जेएनयू पीजी सेकेंड मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है।
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: हाइलाइट सेक्शन में ‘सीयूईटी पीजी 2022 के माध्यम से एमए/ एमसीए/ एमएससी कोर्स के लिए लिस्ट 2’ लिंक पर जाएं।
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4: दर्ज की गई डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें और सब्मिट कर दें।
स्टेप 5: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।
उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक सकेंगे। जिन कैंडिडेट्स को दूसरी लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे कल 10 नवंबर तक अपनी सीट लॉक कर सकेंगे। उम्मीदवार आगे की प्रवेश प्रक्रिया और कक्षाओं से संबंधित किसी भी अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।