कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर सभी को डरा दिया है। इस बार इसकी चपेट से कोई बच नहीं पाया है। इसको देखते हुए सभी बड़े स्टार्स को अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलनी पड़ी है। अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, सलमान खान की ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ और यश की ‘केजीएफ 2’ जैसी बिग टिकिट फिल्मों पर कोरोना की मार पड़ चुकी है और अब सुनने में आ रहा है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) की ‘सत्यमेव जयते 2’ भी इस महामारी की भेंट चढ़ गई है।
Birthday Special: आखिर क्यों पत्रकार और लेखक नहीं बन पाई ‘सुरेखा सीकरी’
जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को ईद 2021 के मौके पर रिलीज करने वाले थे लेकिन उन्होंने अब इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सत्यमेव जयते 2’ के मेकर्स ने कोरोना वायरस महामारी के हालातों को देखते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला लिया है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज नई डेट का ऐलान थोड़े समय के बाद किया जाएगा।
क्या संजय लीला भंसाली ‘गंगूबाई Kathiawadi’ को ओटीटी पर कर सकते हैं रिलीज
बता दे कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) दिखाई देंगी, जो टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की पत्नी हैं। टी-सीरीज जैसा बड़ा बैनर ही ‘सत्यमेव जयते 2’ को बना रहा है, और इसे मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है।