Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जॉन सीना ने शेयर की बिना कैप्शन की ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो

ऐश्वर्या राय बच्चन जॉन सीना

ऐश्वर्या राय बच्चन जॉन सीना

नई दिल्ली| इंटरनैशनल रेस्लर जॉन सीना को बॉलीवुड सिनेमा से बहुत प्यार है। आए दिन वह किसी न किसी की फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन की एक फोटो शेयर की। हालांकि, उन्होंने इसपर कोई कैप्शन नहीं दिया। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कुछ दिन पहले उन्हें हॉस्पिटल में इसी के चलते भर्ती होना पड़ा था। वैसे तो वह अपनी बेटी आराध्या संग होम क्वारंटाइन थीं, लेकिन बाद में अस्पताल में एडमिट हुईं।

बॉलीवुड को एक और झटका, डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, सेलेब्स ने जताया दुख

इससे पहले जॉन सीना ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। हालांकि, जॉन सीना ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा। अमिताभ बच्चन इस फोटो में पारंपरिक कपड़ों में नजर आए तो वहीं, अभिषेक बच्चन ने सूट कैरी किया हुआ है। जॉन सीना एक ऐसे हॉलीवुड स्टार हैं जो अकसर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ की फोटोज़ शेयर करते रहते हैं।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों ही हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। वहीं, अमिताभ और अभिषेक को आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Exit mobile version