Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Joker मैलवेयर की वापसी, फौरन अपने फोन से डिलीट कर दे ये Apps

Joker मैलवेयर एक फिर से वापस आ गया है। इससे कम से कम 15 एंड्रॉयड ऐप्स प्रभावित हुए हैं। इस वजह से एंड्रॉयड फोन यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है। इस बारे में एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने अलर्ट किया है।

साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersk के एनालिस्ट Tatyana Shishkova के अनुसार Joker मैलवेयर से यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है। आपको बता दें कि Joker मैलवेयर ने पिछले साल कई ऐप्स को प्रभावित किया था।

स्थिति ज्यादा खराब होने पर गूगल ने इस मामले में दखल दिया और इन्फेक्टेड ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया। गूगल ने ये कदम यूजर्स की सेफ्टी के लिए उठाया था। ये मैलवेयर 2017 से मौजूद है। ये अलग-अलग फॉर्म में मौजूद है।

Tatyana Shishkova  ने जिन ऐप्स को लिस्ट किया है उसमें से कई ऐप्स को 50,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। कई ऐप्स को सैकड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है। यहां पर आपको Joker मैलवेयर से इन्फेक्टेड ऐप्स की लिस्ट बता रहे हैं।

ये है इन्फेक्टेड ऐप्स की लिस्ट

Easy PDF Scanner

Now QRCode Scan

Super-Click VPN

Volume Booster Louder Sound Equalizer

Battery Charging Animation Bubble Effects

Smart TV Remote

Volume Boosting Hearing Aid

Flashlight Flash Alert on Call

Halloween Coloring

Classic Emoji Keyboard

Super Hero-Effect

Dazzling Keyboard

EmojiOne Keyboard

Battery Charging Animation Wallpaper

Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor

प्रियंका-निक की तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

Joker मैलवेयर यूजर्स की जानकारी को डिवाइस से चुरा लेता है। ये मैलवेयर ओटीपी भी रीड कर लेता है। इससे यूजर्स को फाइनेंशियल लॉस भी होता है। इस बारे में यूजर्स को बैंक स्टेटमेंट चेक करने के बाद पता चलती है लेकिन तब तक काफी लेट हो चुका होता है।

Exit mobile version