उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के एक खबरिया चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में दो बच्चो की मां मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके पति की हत्या शराब माफियाओं ने कर दी है।
सुलभ श्रीवास्तव ने अपनी जान का खतरा महसूस करते हुए घटना के दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की थी और अपने जान व माल की रक्षा की मांग की थी। पुलिस अभी सड़क दुर्घटना में सुलभ श्रीवास्तव की मृत्यु मानकर जांच कर रही है । पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां उनका शव पाया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन जांच करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिया। सुलभ श्रीवास्तव के शव को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है । पोस्ट मार्टम हाउस में पहुंच कर सांसद संगम लाल गुप्त ने पत्रकारों से शोक व्यक्त किया और शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार की शहादत को नमन किया।
बिबकोल कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वैक्सीन मैन बैंजवाल का ब्लैक फंगस से निधन
सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,सचिव गृह अवनीश अवस्थी ,अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल से तत्काल वार्ता कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता ,आवासीय सुविधा ,और घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रतापगढ जिले के कोतवाली नगर के सहोदर पुर के निवासी सुलभ श्रीवास्तव कल रविवार की रात में लगभग साढ़े दस बजे कोतवाली नगर के सुखपाल नगर के चांद ईंट भ्ट्ठा के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले थे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।