Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 26 अप्रैल तक बढ़ायी गयी न्यायिक हिरासत

Manish Sisodia

Manish Sisodia

नई दिल्ली। कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) को सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

राउज़ ऐवन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान आरोपियों को उन दस्तावेज की लिस्ट देने का निर्देश दिया जिनकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। इस मामले में कोर्ट अगली सुनवाई 26 अप्रैल को 11 बजे करेगा। इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।

बता दें कि सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान उनके वकील मोहित माथुर ने दलील दी थी कि मामले की जांच पूरी करने में देरी की जा रही है। माथुर ने एक अन्य आरोपी बेनॉय बाबू को दी गई जमानत का हवाला देते हुए कहा था कि सिसोदिया अब प्रभावशाली पद पर नहीं हैं।

AAP ने इन्हें बनाया मेयर पद के लिए उम्मीदवार, इस दिन होगा इलेक्शन

गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में कथित भूमिका के लिए दिल्ली के सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था। ईडी ने नौ मार्च 2023 को सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। ईडी और सीबीआई दोनों ही दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रही है।

Exit mobile version