नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हैं लेकिन उनके काम को बहुत पसंद किया जाता है। वह अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ ही बिताना पसंद करती हैं। आज जूही चावला अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रह रही हैं। इस खास मौके पर बिजनेसमैन जय महेता संग उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं जो किसी फिल्म से कम नहीं है।
विजय राज ने यौन उत्पीड़न के आरोप पर तोड़ी चुप्पी
जूही ने जय मेहता के साथ अपनी शादी को काफी समय तक लोगों से छुपाकर रखा था। एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया था कि उन्होंने ऐसा आखिर क्यों किया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त शादी का मतलब होता है हीरोइन का करियर का खत्म हो जाना। मैं उस दौर में अपने करियर के पीक पर थी। मैं किसी भी तरह से अपने करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी इसलिए शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही। जूही ने 6 साल तक अपनी शादी की बात को दुनिया से छुपाकर रखी थी।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी और जय की पहली मुलाकात मेरे बॉलीवुड में आने से पहले हुई थी। हालांकि फिल्मों में आने के बाद हमारी बातचीत नहीं होती थी। एक पार्टी में हम फिर मिले और बातचीत शुरू हो गई। हालांकि शुरुआत में दोनों को एक-दूसरे के प्रति खास रुचि नहीं थी। जब जूही को पता चला कि जय मेहता की पत्नी की विमान हादसे में मौत हो गई है तो उन्हें लेकर उनका व्यवहार बदल गया।