आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति देखकर न्याय दिया जा रहा है।
श्री सिंह ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में हाल के दिनो में घटी वारदातें दिल दहलाने वाली हैं।
प्रदेश में छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार हो रहा है और उनकी हत्यायें हो रही हैं। बलरामपुर समेत प्रदेश के कई जनपदों में घटनायें घटी हैं और राज्य सरकार की भूमिका इसमें शर्मनाक है।
लल्लू बोले- धान खरीद में अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में जातियों को देखकर न्याय दिया जा रहा है। बलात्कारियों की जाति देखी जा रही है। हत्यारों की जाति देखी जा रही है। गुंडे और माफिया की जाति देखी जा रही है। हाथरस कांड में बलात्कारियों के साथ राज्य सरकार खड़ी रही। बलिया में हत्यारे बीजेपी नेता के साथ पूरी सरकार खड़ी थी, यहां तक कि उसका विधायक भी हत्यारे बीजेपी नेता के साथ खड़ा रहा।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जातियों की नहीं जनता की सरकार चाहिये। इसलिये आम आदमी पार्टी अपने संदेश को लेकर प्रदेश के घर-घर में जा रही है। आप नेता ने कहा कि कोरोना घोटाले को लेकर भाजपा सरकार ने जो एसआईटी बनायी है वह मात्र दिखावा है, फर्जी है इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिये। क्योंकि इस घोटाले में सरकार खुद शामिल है।
बसपा विधायक बोले- ब्राह्मण होने की कीमत चुका रहे हैं, सीबीआई का छापा ‘राजनीति से प्रेरित’
मध्य प्रदेश में एक महिला विधायक पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की किरकिरी पर संजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ की टिप्पणी आपत्तिजनक है और इसलिये कमलनाथ को महिला विधायक से माफी मांगनी चाहिये।