Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जस्टिस एनवी रमन होंगे 48 वें चीफ जस्टिस, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

Justice NV Raman

Justice NV Raman will be the 48th Chief Justice

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन को देश का नया मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया है।

विधि एवम् न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, श्री कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध दो में प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नया सीजेआई नियुक्त किया है, जिनका कार्यकाल मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की सेवानिवृत्ति के बाद से प्रभावी होगा।

डबल डेकर बस को बदमाशों ने किया हाईजैक, लाखों की लूट कर हुए फरार

इस नियुक्ति से सम्बन्धित वारंट और अधिसूचना न्यायमूर्ति रमन को सौंप दी गई है।

वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। उनका शपथ ग्रहण 24 अप्रैल को होगा।

Exit mobile version