Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलराज मिश्र ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में पत्नी संग लगाई हाजिरी

वाराणसी। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पत्नी संग हाजिरी लगाई। दो दिवसीय दौरे पर आये राज्यपाल मिश्र ने पहले दिन विन्ध्यधाम में मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई।

स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद पूर्वाह्न में बाबा के दरबार में पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राज्यपाल मिश्र ने बाबा के ज्योर्तिलिंग का पत्नी के साथ षोडषोपचार विधि से अभिषेक कर पूजन अर्चन किया।

श्रीलंका की मदद को फिर आगे आया भारत, भेजी आवश्यक ईधन की खेप

दर्शन पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने राज्यपाल का अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान करने के बाद प्रसाद भी दिया। राज्यपाल श्रीसंकट मोचन मंदिर में भी मत्था टेकेंगे।

फिर शाम को सर्किट हाउस से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से स्टेट प्लेन द्वारा राजस्थान रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version