Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलराज मिश्र : अर्थव्यवस्थाओं के लिए शिक्षा में गुणवत्ता और अनुसंधान को बढ़ावा की जरूरत

kalraj misra

कलराज मिश्र

जयपुर| राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्थाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

मिश्र मंगलवार को जयपुर स्थित राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के क्रियान्वयन के लिए आयोजित टास्क फोर्स की विशेष बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा के लिए आवश्यक राष्ट्रीय भावनाओं और बारीकियों का समावेश दिख रहा है। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा।

पहले दिन टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में 90 हजार रजिस्ट्रेशन

राज्य में उच्च शिक्षा की चुनौतियों और कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के लिये मिश्र की पहल पर 10 अप्रैल को टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस टास्क फोर्स की बैठकें लगातार हो रही हैं। अब तक टास्क फोर्स की आठ बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। इस मौके पर उन्होंने कुलपतियों को तीन बिंदुओं निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने के लिए राज्य विश्वविद्यालयों का प्रारम्भिक रोडमैप तैयार हो गया है। राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने अपने- अपने विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को अध्ययन माइक्रो टास्क फोर्स से करा लिया है।

Exit mobile version