Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कलयुगी पिता का कारनामा! जिंदा बेटे की सजा दी अर्थी, बेटी को फांसी पर लटकाया

kalyugi pita

kalyugi pita

मुंबई कुरार पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी को गांव से बुलाने के लिए नाबालिग बेटी को फांसी पर लटका दिया और जिंदा बेटे की अर्थी की तस्वीर खींच ली। ये फोटो उसने अपने पत्नी को भेज दी।

पत्नी को बताया कि बेटा मर गया और बेटी ने फांसी लगा ली है। ये तस्वीरें देखते ही महिला के होश उड़ गए। उधर महिला की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

कुरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले सुचित गौड़ (33) ने कुरार पुलिस को बताया कि उसका भाई नशे का आदी है। नशा करने के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चों को मारता पीटता था। इसी वजह से दो साल पहले पत्नी बच्चों को लेकर मुंबई छोड़कर गांव चली गई। पति की गंदी हरकतों की वजह से वह मुंबई नहीं आना चाहती थी।

उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह अपनी 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को गांव से मुंबई लेकर आया था। अब वह पत्नी को भी वापस मुंबई लाना चाहता था। नशे के हालत में वह बच्चों को भी मारता-पीटता है।

नवविवाहिता पत्नी ने संबंध बनाने से किया इंकार, गुस्से पति ने घोट दिया गला

वहीं शनिवार सुबह पत्नी को गांव से बुलाने के लिए उसने खौफनाक साजिश रची। उसने अपने 8 साल के बेटे को जमीन पर सुलाकर उसके ऊपर सफेद चादर डाल दी। इसके बाद बेटे को माला पहनाई और अगरबत्ती जलाकर जिंदा बेटे की अर्थी तैयार कर ली। इसके बाद वहां की एक फोटो खींच ली।

इसके बाद उसने बेटी को पंखे में दुप्पट्टे से फांसी लगाकर नीचे रखे बाल्टी को हटाने को कहा। बेटी जब बाल्टी हटाने से मना किया, तो पिता पंखा चालू करने कि धमकी देने लगा। लड़की डर के मारे चिल्लाने लगी।

क्रिकेटर राशिद खान ने विश्व के नेताओं से की भावुक अपील, हमें मरने के लिए ना छोड़े

बेटी कह रही थी ‘पापा मुझे मारना नहीं…मुझे जाने दो’। बेटी की आवाज सुनकर मौके पर पड़ोसी आ गए। पड़ोसियों ने किसी तरह बच्ची को बचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रकाश वेले और पीआई पितले के साथ पुलिस उपनिरीक्षक गायकवाड़ खुद मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे हवालात में डाल दिया है। पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में उसने ये कारनामा किया। वह अपनी पत्नी को गांव से बुलाने के लिए ये सब करके डराना चाहता था। पुलिस ने बेटी के हत्या के प्रयास के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version