मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं अब उनकी सरकार नहीं है तो किसानों के कल्याण की बात कर रहें है।
श्री चौहान ने ट्वीट के जरिये श्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा ‘सच तो यह है कि कमलनाथ जी झूठ बोल रहे हैं। अब उनकी सरकार नहीं है तो किसानों के कल्याण की बात कर रहे हैं।
आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में धनंजय के 10 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
पहले के वचन उन्होंने निभाये नहीं अब नये वादों से भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। जवाब दें कि जब वे सरकार में थे, तो उन्होंने किसानों के लिए कोई योजना क्यों नही बनाई।
श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से कहा ‘कमलनाथ जी याद कीजिए, आपकी पार्टी के ही एक नेता ने कुछ दिन पहले कहा था कि शिवराज भूखा-नंगा है और आप देश के दो नंबर के उद्योगपति हैं। यदि आपको उंगली उठाना ही है तो पहले अपनी पार्टी के नेताओं पर उठाइये।’