Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमलनाथ दम्भी और अहंकारी तो थे ही अब अनुशासनहीन भी हो गए : शिवराज

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए आज कहा कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बात मानी कम है, यह उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है।

श्री चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री कमलनाथ ने श्री गांधी से कहलवा लिया कि सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन बात नहीं मानी। वचन पत्र में कहलवा लिया बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। किसानों को बोनस देंगे, लेकिन नहीं दिया, वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किये और अब माफी की बात भी नहीं मान रहे हैं, तो ये कोई नई बात थोड़ी है।

यूपी पुलिस ने शुरू की ‘ई-मुखबिर’ योजना, WhatsApp के जरिए कसेगी अपराधियों पर नकेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति विचित्र हो गई है, नेता कह रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है, श्री कमलनाथ कह रहे हैं यह उनके विचार से होगा, वो माफी मांग रहे हैं, लेकिन श्री कमलनाथ कह रहे हैं कि वे माफी नहीं माँगेंगे। मध्यप्रदेश में किसकी कांग्रेस है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी-पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कांग्रेस है या कमलनाथ ने अपनी कांग्रेस बना ली है। दम्भी और अहंकारी तो यह थे ही अब अनुशासनहीन भी हो गए हैं।

पूर्व ग्राम प्रधान को फंसाने के लिए खुद को गोली से घायल करवाने वाला पुजारी गिरफ्तारश्री चौहान ने कहा कि उन्हें तो यह समझ नही आ रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मानेंगे किसकी। वह श्री गांधी की मानेंगे या श्री कमलनाथ की मानेंगे, उनकी स्थिति तो विचित्र हो गई है। अब कांग्रेस की स्थिति तो यह हो गई है कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा। उन्होंने कहा कि अब कौनसा टुकड़ा श्री गांधी के साथ जाता है कौनसा टुकड़ा श्री कमलनाथ के साथ जाता है, इसका कोई ठिकाना नहीं है।

Exit mobile version