Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमाल राशिद खान ने गोविंदा को दिया जवाब, बोले मैं आपकी बात ही नहीं कर रहा था

Kamal Rashid Khan replied to Govinda, said I was not even talking to you

Kamal Rashid Khan replied to Govinda, said I was not even talking to you

जहां एक ओर छोटे पर्दे पर करण और निशा के मामले ने तूल पकड़ लिया है वहीं दूसरी ओर बड़े पर्दे पर केआरके का मामला शांत होता ही नहीं दिख रहा है। खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान (केआरके) लगातार अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। हाल में कमाल के एक ट्वीट पर बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा भड़क गए थे। दरअसल केआरके ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गोविंदा को उनके सपॉर्ट के लिए धन्यवाद किया था और कहा था कि वह उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे। अब गोविंदा की नाराजगी पर केआरके ने भी जवाब दिया है।

जल्द ही पिता बनने वाले हैं अभिनेता अपारशक्ति खुराना

केआरके ने ट्वीट में इस बार गोविंदा को टैग करते हुए कहा है कि वह उनके बारे में नहीं बल्कि अपने एक दोस्त के बारे में बात कर रहे थे। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कृपया ध्यान दें मिस्टर गोविंद अरुण अहूजा। मैंने आपको टैग नहीं किया क्योंकि मैं आपके बारे में बात नहीं कर रहा था। मैं अपने दोस्त के बारे में बात कर रहा था जिसका असल नाम गोविंदा था। इसलिए इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता अगर मीडिया आपके बारे में खबर बना ले।’

 

 

Exit mobile version