Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमला हैरिस ने शुरुआत में करती थीं ऐसा काम, जान कर नहीं होगा यकीन

kamala devi harris

कमला हैरिस

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की उप राष्ट्रपति भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अपनी पहली नौकरी के बारे में कुछ बातें सांझा की।

बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, 20 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

कमला हैरिस ने बताया है कि उनकी पहली नौकरी प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाली कांच के पिपेट साफ करने की थी। हैरिस ने यह खास बात WHO के बेथसेडा स्थित मुख्यालय में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के मौके पर कही। कमला की मां श्यामला गोपालन हैरिस मूल रूप से भारत के चेन्नई की थीं। आपको बता दें कि पेशे से स्तन कैंसर रिसर्चर थीं जिनकी मौत वर्ष 2009 में कैंसर से हुई। कमला हैरिस के पिता मूल रूप से जमैका के हैं और पेशे से अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं।

Exit mobile version