बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत को आज कौन नहीं जानता। वे अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती है। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। आज उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताज़ा करते हुए अपनी डेब्यू फ़िल्म गैंगस्टर की रिलीज़ को 15 साल हो गये। फ़िल्म 28 अप्रैल को 2006 में रिलीज़ हुई थी। इसके साथ ही कंगना के फ़िल्मी करियर को भी बॉलीवुड में 15 साल हो गये। गैंगस्टर की 15वीं सालगिरह पर कंगना ने अपने करियर की तुलना बॉलीवुड के सबसे कामयाबी कलाकारों में शामिल शाह रुख़ ख़ान के करियर से की है और इसके बहाने अपने संघर्ष की याद को दोहराया।
सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया विवादित बयान, हुआ वायरल
कंगना ने अपनी दो नई और पुरानी तस्वीरों के साथ लिखा- गैंगस्टर की रिलीज़ को आज 15 साल पूरे हो गये। शाहरुख़ ख़ान जी और मैं सफलता की सबसे बड़ी कहानियां हैं, लेकिन एसआरके दिल्ली से थे, कॉन्वेंट में पढ़े-लिखे थे और उनके माता-पिता फ़िल्मों से जुड़े हुए थे।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की मदद दी
उन्होंने आगे कहा मुझे अंग्रेज़ी का एक शब्द नहीं आता था। कोई शिक्षा नहीं हुई थी। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज गांव से आयी थी। मेरे लिए हर क़दम एक लड़ाई थी। मेरे अपने पिता और दादाजी ने मेरी ज़िंदगी दुश्वार कर दी थी, फिर भी 15 साल बाद इतनी सफलता हासिल करने के बाद हर दिन अस्तित्व की लड़ाई है, लेकिन यह लड़ने लायक है। आप सबका शुक्रिया।