मुंबई। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जाने वालीं अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का समर्थन भी करती नजर आती हैं और यूपी के चुनावी नजीतो से पहले भी ऐसा ही देखने को मिला। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यूक्रेन से भारत द्वारा रेस्क्यू की जाने वाली पाकिस्तानी (Pakistani) लड़की अस्मा शफीक (Asma Shafiq) की एक वीडियो अपलोड करते हुए फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है।
कंगना रणौत के शो लॉकअप में पूनम पांडे
अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) वैसे तो आए दिन अपनी पोस्ट्स और बयानों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) का समर्थन करती रहती हैं। लेकिन उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूक्रेन से बचाकर लाई गई पाकिस्तानी लड़की अस्मा शफीक (Asma Shafiq) का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में अस्मा (Asma Shafiq) पाएम मोदी को उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। कंगना इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखती हैं, ‘इसी वजह से मैं मोदी जी के लिए लड़ती हूं।’ कंगना ने ये लिखने के साथ तिरंगे का एक इमोजी भी लगाया।
सुशांत मामले में मर्डर थ्योरी खारिज होने पर ट्रोल हुईं कंगना रणौत
शफीक ने कीव में भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा,”मैं कीव के भारतीय दूतावास को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने यहां हर तरह से हमारा समर्थन किया। हम बहुत ही मुश्किल में फंसे थे। मैं भारत के प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमारा समर्थन किया। आशा है कि हम भारतीयों की वजह से सुरक्षित घर पहुंच जाएंगे।”
कंगना रणौत आज करेंगी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात
कंगना रणौत (Kangana Ranaut) की फैन फॉलोइंग कम नहीं है। लोग उन्हें बिग स्क्रीन्स पर देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘थलाइवी’ में देखा गया था और आने वाले दिनों में वह फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में नजर आएंगी। इस समय वह अपने रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रही हैं।