नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को रिया चक्रवर्ती की एक चैट सामने आई। इस चैट से खुलासा हुआ कि सुशांत ड्रग्स की चपेट में थे। इस खुलासे के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो तो कई बड़े सितारे जेल में होंगे।
शिविन नारंग :’कोविड से ज्यादा इस खबर का मुझ पर असर पड़ा’
कंगना रनौत ने ट्वीट कर खुलासा किया कि उनकी ड्रिंक्स में ड्रग्स मिला दिया जाता था। उन्होंने लिखा, ‘मैं नाबालिग थी और मेरे मेंटॉर ने मुझे तंग किया। वो मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिला देता था और पुलिस के पास जाने से रोकता था। जब मैं सफल हो गई और मशहूर फिल्मी पार्टियों में जाने लगी तब मेरा उस खतरनाक दुनिया, ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से सामना हुआ।’
I was still a minor my mentor turned tormentor used to spike my drinks and sedate me to prevent me from going to cops, when I became successful and got entry in to the most famous film parties I was exposed to the most shocking and sinister world and drugs,debauchery and mafia.
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) August 26, 2020
एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय ड्रग कोकीन है, यह लगभग सभी घर वाली पार्टीज में इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत महंगा है लेकिन शुरुआत में जब आप बड़े और शक्तिशाली लोगों के घरों में जाते हैं तो इसे मुफ्त में दिया जाता है, MDMA क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है और कभी कभी ये बिना जानकारी के आपको दे दिया जाता है।’
जानिए कौन हैं खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताने वाला संदीप सिंह?
कंगना ने आगे लिखा कि, ‘अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में एंट्री की तो कई A लिस्टर जेल में होंगे। अगर ब्लड टेस्ट किए गए तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुलीवुड के इस गटर की गंदगी को साफ किया जाए।’