मुंबई: पिछले दिन हुए विवादों के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। कंगना ने मुलाकात के बाद अपने ऑफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के सामने अपना पक्ष रखा है।
Maharashtra: Actor #KanganaRanaut arrives at Raj Bhavan, in Mumbai, to meet Governor Bhagat Singh Koshyari. pic.twitter.com/kwYPgD6pTl
— ANI (@ANI) September 13, 2020
कोलकाता: BJP कार्यकर्ता गणेश रॉय का शव पेड़ से लटका मिला
राज्यपाल से मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, ”मेरे साथ जो भी अन्याय हुई उसे लेकर बात की। वो हमारी अभिवावक हैं यहां पर। मुझे न्याय मिलेगा, ऐसी उम्मीद है। मैं कोई राजनेता तो हूं नहीं। मुझे हमेशा से इस शहर ने बहुत कुछ दिया है लेकिन अचानक ऐसा बर्ताव हुआ। मुझे राज्यपाल महोदय ने बेटी की तरह सुना है। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।”
कोई वैक्सीन बना दो भाई, नहीं तो जवानी गुज़र जायेगी-मलाइका अरोड़ा
गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से कंगना के मामले पर चर्चा की थी। कंगना के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई पर नाराज़गी जताई थी। मेहता से इस बार में मुख्यमंत्री को जानकारी देने की बात भी कही। राज्यपाल इस विषय पर केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं।
अंकिता लोखंडे ने शुरू किया #Plants4SSR सोशल मीडिया कैंपेन
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। और कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए राज्यपाल से मुआवजे की मांग की थी। आठवले ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई गलत थी। अभिनेत्री को न्याय मिलना चाहिए।