मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां चरम पर हैं। इसी बीच, कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ, कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
Mumbai: Kangana Ranaut's lawyer files a plea in High Court against the demolition drive by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) at her property. Hearing to take place at 12.30 pm today. https://t.co/mk1bHPE93r
— ANI (@ANI) September 9, 2020
फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शेयर की आलिया भट्ट की फोटो, हेटर्स ने दिया रिएक्शन
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़ रहे हैं। कंगना रनौत के वकील ने उनकी संपत्ति पर बीएमसी द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होगी।
21 दिन में कोरोना खत्म करने का वादा था, खत्म हो गए छोटे उद्योग : राहुल
कंगना रनौत ने दफ्तर तोड़े जाने पर ट्वीट कर कहा कि मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है। आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) September 9, 2020
बीएमसी द्वारा कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़ा जा रहा है। इस पर कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार ये बात साबित करते हैं। यही कारण है कि मेरी मुंबई अब पीओके है।
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy 🙂 pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) September 9, 2020