नई दिल्ली| कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। कंगना ने कहा, ‘साल 2016 में मैंने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिट फिल्म दी। मैंने उस वक्त 18 ब्रांड्स साइन किए थे। मुझे लगता है कि 2016 में इतने ब्रांड्स साइन करने वाली मैं ही थी। फिर अचानक मेरा एक्स आता है जिससे साल 2013 में मेरा ब्रेकअप हो गया था। उसने मेरे ऊपर केस फाइल कर दिया। उस वक्त सभी को बहुत अजीब लगा, लेकिन वो अजीब नहीं बल्कि एक प्लान था’।
जॉन सीना ने शेयर की बिना कैप्शन की ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए ‘डायन’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी करने और परिवार बनाने के ऑप्शन ही खत्म हो चुके थे’।
कंगना ने आगे बताया कि दो महीने में ब्रांड्स के पीछे हटने के बाद उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था। कंगना ने आगे कहा कि हालांकि उसके मन में जीवन को खत्म करने के विचार नहीं आए, लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से सिर शेव करके गायब हो जाने जैसा महसूस होता था।
एक्ट्रेस ने बताया कि इतना कुछ होने के बाद उनके रिश्तेदार अपने बच्चों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं देते थे क्योंकि गांव में इज्जत ही सब कुछ होती है।
रिया चक्रवर्ती ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई पुलिस स्टेशन में शिकायत
कंगना रनौत ने कहा, ‘मुंबई पुलिस ने मुझे बयान देने के लिए बुलाया। मैंने उनको बताया कि अभी मैं मनाली में हूं और क्या मेरा बयान लेने के लिए आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं, लेकिन उनका अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला। कंगना ने आगे कहा कि मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं।