बॉलीवुड की दुनिया में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं।
अपने बयानों से सनसनी मचाने वाली ये अदाकारा इस बार अपनी एक तस्वीर की वजह से खबरों में हैं। कंगना ने दरअसल सोशल मीडिया हैंडल्स से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो बिकिनी में नज़र आ रही हैं।
Good morning friends, one of the most exciting places that I visited in my life is Mexico, beautiful but an unpredictable place, here’s a picture from Tulum a little island in Mexico ❤️ pic.twitter.com/8b0M7ymMiX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 23, 2020
इस फोटो को पोस्ट करते ही लोगों ने कंगना की जबरदस्त क्लास लगा दी। ट्विटर पर लोगों ने कंगना को खूब ट्रोल किया।
बता दें कि कंगना की ये तस्वीर मेक्सिको की एक आइलैंड की है। इस फोटो में समंदर के तरफ रुख करके ब्लैक बिकिनी पहने नज़र आ रही हैं।
क्या भविष्य में चांद पर उगाई जा सकती है? जानिये क्या कहते हैं नमूने
कुछ लोगों ने तो उन्हें भारतीय संस्कृति का भी पाठ पढ़ा दिया। उनकी नजरों में जो कंगना लगातार देश की संस्कृति की बात करती हैं, उन्हें बिकनी में फोटोज शेयर नहीं करनी चाहिए।
बताते चलें कि दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे फ़िल्मी सितारों को कंगना ने खूब सुनाया था। वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे तेजस में भी एक पायलट की भूमिका निभाते दिखने वाली हैं।