Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा’, उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत का तंज

Kangana Ranaut

kangana ranaut

शिवसेना के नाम और निशान पर उद्धव ठाकरे का कोई हक नहीं रह गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और धनुष-बाण एकनाथ शिंदे गुट को सौंप दिया है. सांसदों और विधायकों के बहुमत के आधार पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने यह साफ कर दिया कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. इस तरह शिंदे गुट की बगावत के आठ महीने बाद उद्धव ठाकरे ने आखिर शिवसेना गंवा दी. इस फैसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया है और उस संदर्भ को याद दिलाया है जब ठाकरे के कंट्रोल वाली बीएमसी ने उनके मुंबई के घर पर बुलडोजर चलवाया था.

‘कुकर्म करने से इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं…ये अब नहीं उठ पाएगा’

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ एक नेता हैं. जब उसने अन्याय पूर्वक मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र गिरेगा. देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं, लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं…ये अब कभी उठ नहीं पाएगा.’

ट्वीट की आखिरी लाइन में उद्धव के आगे के करियर की लाइन का ये है डिजाइन

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में आखिरी लाइन बेहद मारक लिखी है. उन्होंने लिखा है कि- ये अब कभी नहीं उठ पाएगा. यानी कंगना रनौत के मुताबिक उद्धव ठाकरे का राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है. कंगना ने तो यहां तक लिख दिया कि देवता अगर गिर जाएं तो अच्छे कर्म करके वे फिर से उठ भी सकते हैं. लेकिन स्त्री का अपमान कर के (यानी कंगना का घर तोड़ कर) उद्धव के लिए अब ऊपर उठना मुमकिन ही नहीं है.

‘प्रोजेक्ट K’ का इंतजार पूरी दुनिया कर रही इंतजार, दीपिका और अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्टर

बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने ना सिर्फ शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को सौंपा है, बल्कि शिवसेना के संविधान के 2018 में लोकप्रतिनिधि कानून और पार्टी के अंदरुनी लोकतंत्र के लिए मार्गदर्शक तत्वों के मुताबिक सुधार के भी निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version