Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेनोवेशन पर कंगना का जवाब- नहीं है पैसे, टूटे हुए ऑफिस से करूंगी काम

Kangana Ranaut

कंगना रनौत

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की। गुरुवार को वह अपने ऑफिस की हालत देखने के लिए पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अब कंगना ने कहा कि वह अपने टूटे हुए ऑफिस से ही काम करेंगी क्योंकि उनके पास इसे ठीक कराने के लिए पैसे नहीं है।

फिल्म ‘रंगीला’ को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात, बोले- परफेक्ट है मेरी यह फिल्म

कंगना ने ट्वीट किया, ”मेरे ऑफिस की ओपनिंग 15 जनवरी को हुई थी। इसके कुछ समय बाद कोरोना आ गया। कई लोगों की तरह मेरे पास भी तभी से काम नहीं था। ऑफिस को रिनोवेट करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है। मैं तबाह ऑफिस से काम करूंगी। यह टूटा ऑफिस एक महिला की इच्छा का प्रतीक है, जिसने इस दुनिया में उठने का साहस दिखाया है।”

बीएमसी की तोड़फोड़ के बाद कंगना ने गुरुवार को ऑफिस पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। वह ग्राउंड फ्लोर, फर्स्‍ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर गईं और टूट हुए मलबे को देखा। इसके बाद वह अपने घर के लिए निकल गईं।

सपना चौधरी का देसी लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैन्स कर रहे तारीफ

वहीं, शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ के मराठी संस्करण के पहले पेज पर बीएमसी की कार्रवाई के बारे में खबर लिखी है। इस खबर की हेडलाइन है- ‘उखाड़ दिया।’ इसमें कंगना के दफ्तर पर चले बुल्डोजर के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं, खबर में कंगना रनौत द्वारा मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना का भी जिक्र है। ‘सामना’ की खबर में कंगना रनौत के दफ्तर पर कोर्ट की रोक के बारे में भी लिखा गया है। इसके अलावा, एनसीपी चीफ शरद पवार की पूरे मामले में टिप्पणी का भी जिक्र है।

Exit mobile version