नई दिल्ली| फिल्म राइटर कनिका ढिल्लों ने ब्वॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा से सगाई कर ली है। दोनों की सोशल मीडिया पर फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि हिमांशु शर्मा कुछ दिनों पहले स्वरा भास्कर संग रिलेशनशिप में रहने के लिए सुर्खियों में आए थे। अब कनिका ढिल्लों संग सगाई कर उन्होंने फैन्स को सरप्राइज दिया है। सगाई में परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार शामिल रहे।
रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने शेयर किया कोरियोग्राफर का वीडियो
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी ,साध रखी थी। फिर भी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के साथ थे। कनिका ढिल्लों ने इस दौरान पीले रंग का सूट पहना था। वहीं, हिमांशु शर्मा ने स्काई ब्लू कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कनिका और हिमांशु ने कहा, “कुछ समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद, हम इस बात को बताते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं कि हमने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। साथ में दोनों खुशी और शानदार लाइफ जीने की कामना करते हैं।”