मध्य फिलीपींस में मौजूद कानलाओन ज्वालामुखी (Kanlaon Volcano) 9 दिसंबर 2024 को फट पड़ा। जिसकी वजह से निकली राख की गुबार आसमान में तीन किलोमीटर ऊपर तक गई। फिलिपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्कैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के मुताबिक ये अभी और विस्फोट कर सकता है। अगले कुछ दिनों तक खतरा बरकरार है।
थर्मल और एक्सरे कैमरा मॉनिटर्स के मुताबिक गर्म लावा और पत्थर का घनत्व बहुत ज्यादा है। पहाड़ की चोटी से भारी मात्रा में गर्म राख और कीचड़ निकल कर आ रहा है। ये सैकड़ों फीट प्रति सेकेंड की गति से नीचे आ रहा है। फिलिपींस के सिविल डिफेंस ऑफिस ने 87 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
अभी शांत नहीं हुआ है ज्वालामुखी (Volcano) , फिर फट सकता है
PHIVOLCS के अनुसार यह ज्वालामुखी अभी शांत नहीं हुआ है। भविष्य में किसी भी समय फट सकता है। यह ज्वालामुखी देश के दो दर्जन सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। यह नेग्रोस ऑक्सीडेंटल और नेग्रोस ओरिएंटल प्रांत के बीच मौजूद है। इससे पहले यह इस साल 3 जून को फटा था। उससे पहले दिसंबर 2017 में।
पिछले विस्फोट के बाद इलाके में बहुत दिनों तक लोग वापस नहीं आए थे। ये रुक-रुक कर फट रहा था। तबसे लगातार इसमें से जहरीली गैसें और गर्म राख निकल रही थी। खासतौर से 19 अक्तूबर के बाद से। इस पहाड़ के आसपास के इलाकों में हर दिन 5 से 26 बार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं।
फिर से बड़ा विस्फोट होने की पूरी आशंका
फिलहाल इस ज्वालामुखी (Volcano) की वजह से आसपास के इलाकों में तीसरे लेवल का अलर्ट जारी किया गया है। यानी एक हफ्ते के अंदर इसमें फिर से बड़ा विस्फोट होने की पूरी आशंका है। अगला स्केल चौथे स्तर का अलर्ट होगा। यानी लगातार होने वाला विस्फोट और सबसे सीरियस टाइप होता है पांचवें स्तर का अलर्ट। यानी किसी भी घंटे या दिन में इसका विस्फोट हो सकता है।