Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर से दहला कानपुर, दो युवकों की चापड़ और कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

double murder

double murder

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आपराधिक वारदातें थामने का नाम नहीं ले रही है। जहां देर रात नवाबगंज थाना इलाके में 2 गुटों में चली आ रही रंजिश के चलते डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर डीआईजी समेत सर्किल का फोर्स हत्यारों की धरपकड़ के लिए जुट गया है।

उजियारीपुरवा निवासी किसान जयराम निषाद का 26 वर्षीय बेटा राजकुमार पेंटिंग का काम करता था। शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे परमियापुरवा निवासी उसका दोस्त रवि कुमार मिलने आया था। दोनों खेत गए थे। रास्ते में गांव के ही संजीवन के बेटे शिवम व उसके दोस्तों विकास उर्फ विक्का, विशाल और आकाश से उसकी नोकझोंक हो गई। तब गांव वालों ने बीचबचाव करा दिया। रात 11 बजे जब राजकुमार व रवि खेत से वापस लौट रहे थे तो आरोपितों ने हनुमान मंदिर के पास उन्हें रोक लिया।

लाल किला हिंसा: सामने आया लक्खा सिधाना का वीडियो, पंजाबियों से की ये अपील

राजकुमार ने विरोध किया तो आरोपितों ने डंडे, कुल्हाड़ी, चापड़, चाकू से हमला कर दिया। राजकुमार के सिर पर कुल्हाड़ी लगी और वह वहीं गिर पड़ा। रवि ने भागने की कोशिश की तो उस पर भी दौड़ाकर वार किए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण निकले, लेकिन हमलावरों की धमकी के चलते किसी की भी बचाने की हिम्मत नहीं हुई। राजकुमार के स्वजन दोनों को हैलट लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हमलावर करीब आधे घंटे तक खूनी खेल खेलते रहे। घात लगाकर उन्होंने हमला किया, इसके चलते राजकुमार व उसके दोस्त को बचने तक का मौका नहीं मिला। हालांकि घटनास्थल से राजकुमार के घर की दूरी महज 200 मीटर थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका। उसने आवाज दी, लेकिन घरवालों ने नहीं सुनी। शोर सुन आसपास के लोग निकले जरूर, लेकिन खुद पर हमले की आशंका के चलते वह आगे नहीं बढ़े और बाद में जब जानकारी पाकर राजकुमार के स्वजन पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए।

BJP नेता शाजिया इल्मी ने BSP के पूर्व सांसद पर लगाया अभद्रता का आरोप, शिकायत दर्ज

बीच सड़क पर हमला करने के बाद आरोपित राजकुमार व रवि को खींचकर हनुमान मंदिर में ले गए। वहां उन्होंने दोबारा चापड़, चाकू, कुल्हाड़ी से हमला किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मंदिर में काफी खून फैला मिला। यही नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जब राजकुमार के परिवारवाले सूचना पाकर पहुंचे तो आरोपितों ने पथराव कर दिया। इस दौरान हमलावरों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा थी।

वारदात के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि आरोपितों के हाथ में तमंचे भी थे और उन्होंने चार राउंड गोलियां भी चलाईं। एक गोली राजकुमार को भी लगने की आशंका जताई गई है। दोस्त रवि के गोली लगी या नहीं, इसका पता अभी नहीं लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का पता लगने की उम्मीद है। घरवालों का आरोप है कि सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद पुलिसवाले पहुंचे। इस बीच वह राजकुमार व रवि को अस्पताल लाए, लेकिन देर हो चुकी थी।

दिनदहाड़े तलवार से काटकर तांत्रिक की निर्मम हत्या, हथियार हवा में लहराते हुए आरोपी फरार

पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हमलावरों की सही संख्या का पता अभी नहीं लगा है। परिवारवालों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हमलावरों की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। -डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीआइजी कानपुर

Exit mobile version