उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी क्षेत्र में रविवार देर रात पानी की छींटें पड़ जाने के चलते दो पक्षों में हुयी मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जाजमऊ के वाजिदपुर निवासी पिंटू अपने बड़े भाई दीपक और दोस्त संदीप के साथ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पान की दुकान पर खड़े होकर पानी का पाउच लेकर पानी पीने लगे। पाउच खोलने के वक्त पानी की कुछ छींटें सड़क से गुजर रहे अमान और उसके साथियों पर पड़ गईं।
बीजेपी विधायक रेणु देवी होंगी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम
इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। स्थानीय लोगों के बीच बचाव करके मामला शांत कर के दोनों पक्षों को अलग अलग कर दिया लेकिन अमान ने फोन करके अपने दो दर्जन अन्य साथियों को भी बुला लिया और उन्होंने आते ही पथराव शुरू कर दिया।
इस मारपीट में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिंटू को हैलट अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.10 करोड़ के पार, 41.48 लाख मरीज रोगमुक्त
क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हालात पूरी तरीके से नियंत्रण में है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभी तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।