अमरोहा। जनपद में सोमवार की सुबह मार्ग दुर्घटना (Road Accident) में दो कांवाडियों की मौत हो गई। हादसे से नाराज साथियों ने बस और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ शुरु कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मार्ग दुर्घटना (Road Accident) से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
श्रावण के पहले सोमवार का दिन होने पर मुरादाबाद जनपद के कल्याणपुर थाना कटघर में रहने वाले दो कांवड़िये राहुल और गौरव ब्रजघाट से गंगाजल लेने आए थे। करीब छह बजे दोनों मोटर साइकिल से मुरादाबाद लौट रहे थे।
रेलिंग तोड़कर नर्मदा में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 12 शव निकाले गए
अमरोहा के डिंडोली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर तेज रफ्तार बस ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना से गुस्साएं तमाम कांवड़ियों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ शुरु कर दी। वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया।
बवाल की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लंग्हे, अन्य पुलिस अधिकारी के अलावा के आनन-फानन हसनपुर, रजबपुर, अमरोहा देहात, नौगांवा सादात थानों से फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने उग्र कांवडियों को बमुश्किल समझा कर गंतव्य के लिए रवाना किया।
आपस में टकराए दो विमान, चार की मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि कांवाड़िये विपरित दिशा से मोटर साइकिल लेकर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है। यहां के हालात सामान्य है। ऐहतियातन तौर पर फोर्स को तैनात किया गया है।