Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करण जौहर ने बताया- कंगना रनौत को विक्टिम कार्ड खेलता देख मैं थक चुका हूं

करण जौहर कंगना रनौत

करण जौहर कंगना रनौत

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) और आउटसाइडर्स को लेकर बहस जारी है। इस बीच कंगना रनौत ने सुशांत को लेकर कई बयान दिए। उन्होंने कई फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाए। खासकर करण जौहर पर। कंगना का कहना था कि करण जौहर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए और वहां जाकर कहा कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। उसे तुरंत बाहर निकालना चाहिए। वहां हूटिंग हो रही थी। लोग तालियां बजा रहे थे जब मैं नेपोटिज्म के खिलाफ यहां लड़ाई लड़ रही थी। इससे जुड़ा वीडियो सामने आ चुका या है, जिसमें वाकई में करण जौहर यह बात कहते नजर आ रहे हैं और लोग तालियां बजाते सुनाई दे रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल सचिन तिवारी ने शेयर की अपनी फोटो

इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं कि कंगना को विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलता देखकर मैं पूरी तरह से थक चुका हूं। आप हमेशा तो विक्टिम नहीं हो सकते हैं और सबको हमेशा यही कहानी नहीं सुना सकते हैं कि कैसे आपको इस बुरी दुनिया ने और इंडस्ट्री ने डराया और धमकाया हुआ है। अगर ऐसा है तो आप छोड़ दीजिए। आप छोड़ दो इंडस्ट्री। बाहर जाकर कुछ करो।

कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन

कंगना ने कहा था कि मैंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद 19 ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया। तभी मेरे एक्स व्बॉयफ्रेंड ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इन ब्रांड्स ने मेरे साथ ऐसा होते ही कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिया। सब कुछ इंडस्ट्री में बहुत प्लानिंग के साथ किया जाता है। उन्होंने मेरे लिए सब कुछ रोक दिया। मैं शादी नहीं कर सकती थी, मेरा कोई भविष्य नहीं था। क्या आपको नहीं लगता कि आत्महत्या का विचार मेरे मन में आया होगा?

Exit mobile version