धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ को लेकर कार्तिक आर्यन निर्माता करण जौहर को परेशान करने लगे हैं। जिसकी वजह से करण उनसे नाराज हो गये हैं और दोनों में बातचीत बंद हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। कार्तिक इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता ने हाल ही में राम माधवानी की अपकमिंग फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग को पूरा किया है। इस फिल्म के अलावा उनके पास अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 2’ और करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ जैसी कई फिल्में हैं।
खेसारी ने शेयर की काजल के साथ रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखा- मोहब्बत होती तो…
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘दोस्ताना 2’ की पहला शूटिंग शेड्यूल पंजाब में किया गया था, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के बाद से इसे रोक दिया गया। वहीं खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम को लंदन जाना था, लेकिन एक बार फिर इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण लगे सख्त लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया है। हालांकि कार्तिक ने भी अपनी सेफ्टी के कारण इस फिल्म शूटिंग करने के कई बार डेट पोस्टपोन किया था। लेकिन इस पर भी करण उन्हें कुछ नहीं कहा क्योंकि करण को भी सभी की सुरक्षा की चिंता थी।
रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक ने निर्देशन राम माधवानी की अपकमिंग फिल्म धमाका की शूटिंग करने का फैसला किया तो इससे करण को काफी परेशानी हुई। इतना ही करण को कार्तिक का यह निर्णय काफी हैरान करने वाला लगा। इतना ही करण कार्तिक के इस फैसले से नाराज भी हुए। इसलिए करण ने कार्तिक के साथ एक इनडोर मीटिंग की, जहां करण ने अपनी निराशा व्यक्त की। वहीं अब खबर है अब दोनों बातचीत बंद हो गई है।
खेसारी का काजल पर हमला, कहा- मेरी मिलनी के लिए सात जनम लेने पड़ेंगे
रिपोर्ट के अनुसार, ‘दोस्ताना 2’ के लिए कार्तिक से पहले शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, दिलजीत दोसांझ को ऑफर दिया गया था हालांकि किसी कारण इन सितारों ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। रिपोर्ट की मानें तो ये सभी सितारे फिल्म में जाह्नवी कपूर का भाई नहीं बनना चाहते थे, लेकिन कार्तिक को जब यह ऑफर मिला तो उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए सहमति व्यक्त की। कार्तिक ने इस फिल्म में लीड रोल के लिए हामी थी।
आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ एक नया चेहरा नजर आएगा। दोस्ताना 2 के दूसरे हीरो होंगे लक्ष्य, जो कि एक मॉडल रह चुके हैं। दोस्ताना 2 का निर्देशन कर रहे हैं Collin D’Cunha। जबकि प्रोड्यूसर हैं करण जौहर।