फिल्ममेकर करण जौहर अपने बच्चों (यश और रूही) का 4th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर करण ने बच्चों का एक टूडल्स वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक ओर अपने बच्चों को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर यश और रूही, करण जौहर के चमकीले कपड़ों का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण जौहर बच्चों को बर्थडे विश करते हैं। बच्चे कहते हैं कि हम आपके कपड़े देख-देखकर थक चुके हैं। काफी चमकीले हैं। इस पर करण कहते हैं कि रूही आपके भी तो शॉर्ट्स काफी चमकीले हैं। यह सुनकर रूही चुप हो जाती हैं। इसके बाद करण यश और रूही से कहते हैं कि वीडियो पर चलो टूडल्स बोलो। दोनों टूडल्स बोलते हैं और वीडियो खत्म हो जाती है।
करीना से शादी के पहले सैफ ने अमृता सिंह को लिखी थी चिट्ठी, लिखी थी ये बात
वीडियो शेयर करते हुए करण कैप्शन में लिखते हैं, “बर्थडे टूडल्स जरूरी है। फैशन क्रिटिक्स आ चुके हैं मुझे रोस्ट (भूनने) करने के लिए। हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी के प्यार को। रूही और यश।”