नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर तुषार को उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स से लेकर फैन्स तक बधाई दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी तुषार कपूर को एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है।
तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में तुषार के अपोजिट करीना थीं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। करीना कपूर और तुषार कपूर को-एक्टर्स के अलावा अच्छे दोस्त भी हैं।
‘गुड्डू पंडित’ कॉल सेंटर में कर चुके हैं काम
तुषार को जन्मदिन की बधाई देते हुए करीना ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे लॉन्ग टाइम फ्रेंड एंड को-स्टार। हमेशा खुशियां मिलें।’ इसके साथ ही करीना ने दो हर्ट इमोजी और बलून इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। करीना के अलावा तुषार को को-एक्टर और फ्रेंड ईशा देओल ने भी जन्मदिन की बधाई दी है।