श्रीनगर। लद्दाख के कारगिल में नियंत्रण रेखा के पास बारुदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को कारगिल में नियंत्रण रेखा में अग्रिम चाकी के पास गश्त के दौरान जवान ने गलती से बारुदी सुरंग में पैर रखते ही विस्फोट हो गया। विस्फोट से गंंभीर रूप से घायल को एक चिकित्सा सुविधा केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया।
प्रयागराज : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सुनील भरतिया को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जवान की पहचान देव बहादुर के रूप में हुई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए यूनीवार्ता को बताया कि कारगिल में नियंत्रण रेखा के पास एक जवान शहीद हो गया है।