Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सफाईकर्मी थे ‘अन्ना’ के पिता, सुनील शेट्टी की बात सुन भावुक हुईं करिश्मा-मलाइका

sunil shetty

sunil shetty

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ में जल्द ही एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ सुनील शेट्टी देखे जाएंगे। 90 के दशक के फेसम जोड़ी पहली बार एक साथ किसी शो में देखी जाएगी। दोनों ही शो में जहां एक तरफ प्रतिभागियों का मनोबल बढाएंगे, तो दूसरी तरफ दोनों अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में लोगों को कुछ खास बातें बताएंगे।

इसके अलावा ये दोनों अपने फेमस गाने पर डांस भी करते देखे जाएंगे। ये सभी बातें शो से सामने आए एक प्रोमो में देखा जा सकता है। इस प्रोमो में देखा सकता है कि सुनील शेट्टी अपने पिता वीरपा शेट्टी और जीवन में उनके संघर्षों के बारे में बात करते हुए उन्हें अपना हीरो कहा।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो में सुनील शेट्टी अपने पिता को याद कर भावुक हो जाते हैं क्योंकि उनका कहना है कि उनके पिता की जिंदगी कभी आसान नहीं रही और असल में उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया। वह कहते हैं , “जब भी कोई मुझसे पूछता है, मेरा हीरो कौन है? मैं हमेशा कहता हूं कि यह मेरे पिता हैं।

मुझे अपने पिता पर वास्तव में गर्व है कि वह किस तरह के आदमी थे और उन्होंने जिस अविश्वसनीय जीवन का नेतृत्व किया। वह जब महज 9 साल के थे तब मुंबई आ गए और उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया।”

मीजन जाफरी को नहीं इस एक्टर को डेट कर रही है अमिताभ की नातिन नव्या नवेली

सुनील शेट्टी ने बतााय कि उनके पिता को उनके काम पर कभी शर्म नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को भी यही सबक दिया। वह कहते हैं- उन्होंने जीवन यापन के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्हें कभी शर्म नहीं आई।

दिलचस्प बात यह है कि जिन बिल्डिंगों में उन्होंने एक क्लीनर के रूप में काम किया। उन्होंने वहां मैनेजर बनने के लिए अपने तरीके से काम किया और अंतत: उन बिल्डिंगों को खरीदा और मालिक बन गए। उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया कि तुम जो करते हो उस पर गर्व करो और पूरे दिल से करो।

करिश्मा भी इस बातचीत में शामिल हुई और उन्होंने सुनील शेट्टी के पिता से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि एक व्यक्ति के रूप में कैसे थे। करिश्मा कहती हैं, “जब हम साथ काम कर रहे थे तो मुझे सुनील के पिता से मिलने का मौका मिला है। वह हमारी शूटिंग पर आते थे और गर्व से अपने बेटे को काम करते देखते थे। वह वास्तव में बहुत प्यारे इंसान थे।”

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ के इस एपिसोड को आज शनिवार और रविवार की राज को देखा टेलिकास्ट किया जाएगा। बता दें कि जज कोरियोग्राफर रूप में टेरेंस लुईस, गीता कपूर और अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा हैं। शो मनीष पॉल होस्ट करते हैं।

 

Exit mobile version