कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के सवालगी गांव के पास सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला सहित एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे के शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य और कलबुर्गी जिले के आलंद तालुका के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार, 94 हजार से अधिक की मौत
पुलिस ने बताया कि वे लोग कार में सवार होकर परिवार की एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराने जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार कलबुर्गी के सवालगी गांव के पास सड़क किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गयी।
सपा नेता आजम खान का करीबी हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को कलबुर्गी के सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।