नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। अब कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने बहन की खुशी की खातिर बलिदान दिया है। वैसे यह मामला गंभीर नहीं बल्कि काफी मजेदार है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बहन के साथ टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ निक्की की बॉन्डिंग पर बोले अली गोनी – दुनिया जानती है कि शहनाज सिद्धार्थ को प्यार करती है
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक टेबल टेनिस मैच में बहन कृतिका से हार जाते हैं। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘किट्टू की खुशी मेरे लिए अनमोल है, इसलिए मैंने उसे जीतने दिया।’ इसके बाद उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा- बलिदान। कार्तिक के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।
कार्तिक के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘सब भाई हारने के बाद यही कहते हैं।’ इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा- ‘सिखाया मैंने है।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स कृतिका की साइड लेते हुए उन्हें चैम्पियन बता रहे हैं। कार्तिक के इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।