Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्ति चिदंबरम की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Karti Chidambaram

Karti Chidambaram

नई दिल्ली। आईएनएक्स (INX) धनशोधन मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। यह जानकारी यहां एक आधिकारिक बयान में दी गई। ईडी ने कहा कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है।

बयान में कहा गया है कि कार्ति (Karti Chidambaram) के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।

नहीं रहे नवाब जफर मीर अब्दुल्ला, विवेकानंद अस्पताल में ली अंतिम सांस

मामला आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कथित रूप से अवैध धन प्राप्त करने से संबंधित है, जिसे संयुक्त प्रगतिशील (संप्रग) की तत्कालीन सरकार में केंद्रीय वित्तमंत्री के रूप में उनके पिता के कार्यकाल के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी मिली थी।

Exit mobile version