Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जन्माष्टमी पर्व पर कान्हामय हुई बाबा विश्वनाथ की नगरी, मथुरा वृंदावन सरीखा नजारा

Janmashtami

Janmashtami

वाराणसी। श्रीकृष्णजन्माष्टमी (Janmashtami) पर्व पर बुधवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में मथुरा वृंदावन सरीखा नजारा है. गांव-टोलों, शहरी मुहल्लों, थानों, कारागार से लेकर मठ-मंदिरों और घरों तक में लड्डू गोपाल की झांकी सजाई गई है. कई जगहों पर चंद्रयान-3 के साथ लड्डू गोपाल की झांकी लोगों को अपनी ओर खींच रही है.

जन्माष्टमी (Janmashtami) पर भजन-कीर्तन, रासलीला व भजनों की गूंज के बीच कहीं नंद गांव सजाया गया तो कहीं करौंदा, अशोक की टहनियां, पत्तियों से आकर्षक सजावट की गई है. दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में पहले दिन गृहस्थ लोग कान्हा का जन्मोत्सव मना रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने व्रत भी रखा है. आधी रात को कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी है. घरों में ‘नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ के उद्घोष के साथ महिलाएं सोहर भी गायेंगी.

दुर्गाकुंड स्थित इस्कान मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है. खोजवां शंकुलधारा पोखरा के किनारे स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की पूरी तैयारी है. चौखंभा स्थित गोपाल मंदिर में ठाकुर जी रात में जन्मोत्सव की झांकी सजेगी.

कान्हा की कृपा पाने के लिए लड्डू गोपाल को चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं

हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी की ओर से जन्माष्टमी (Janmashtami) महा महोत्सव के पहले दिन बुधवार को काशी विद्यापीठ स्थित अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी से सुबह शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु व स्कूली बच्चे वाद्य यंत्रों के साथ हरे रामा हरे कृष्णा गाते हुए चल रहे थे. महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में भगवान को स्थापित किया गया. एक घंटे संकीर्तन चला. शाम को 11 माताओं ने तुलसी आरती की. इसके बाद गौर और नरसिंह आरती होगी.

Exit mobile version