Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी काशी, नशे में धुत बदमशों ने चाय विक्रेता को मारी गोली

Firing

Firing

वाराणसी जिले के शिवपुर थाना अंतर्गत भेल स्थित बीयर के ठेके के पास मंगलवार रात नौ बजे शराब के नशे में धुत बाइक सवार बदमाशों ने चाय विक्रेता अजय यादव को गोली मारी दी। गोली अजय के दाहिने जांघ को भेदते हुए पार हुई। वहीं बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन बार में नौ राउंड फायरिंग की। इसमें एक राहगीर भी गोली से घायल हो गया।

गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास का इलाका थर्रा उठा। मुख्यमंत्री आगमन से पूर्व बदमाशों के इस दुस्साहस ने कमिश्नरेट पुलिस की चौकसी घेरा को भी तोड़ दिया। मुख्यमंत्री छह अक्तूबर को काशी में सुरक्षा व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेने वाले हैं। बताया जाता है कि घटनास्थल पर पुलिस देर से पहुंची। गणेशपुर कालोनी स्थित एक अस्पताल के पास अजय यादव की चाय व समोसे की दुकान है। रात आठ बजे पल्सर सवार दो युवक पहुंचे और शराब पीने लगे। मना करने के बावजूद युवक नहीं माने। इस बीच नशे में धुत एक युवक दुकान के पास ही पेशाब करने लगा।

इसका अजय ने विरोध किया तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक एक युवक ने पिस्टल निकाल तीन राउंड फायरिंग की। इस अजय यादव को जांघ में और एक राहगीर को कमर में लगी। दहशत का माहौल बनाने के लिए पांच मिनट बाद दोबारा आए बदमाशों ने तीन राउंड और दस मिनट फिर आए बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल से चार कारतूस बरामद किए। वहीं परिजनों ने घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर और एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की। घायल अजय के भाई ओमप्रकाश यादव के अनुसार गोली चलाने वाले बदमाश चांदमारी क्षेत्र के बताए गए हैं। उधर, पुलिस ने बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज के जरिए चिह्नित कर लिया है। वहीं बाबतपुर मार्ग पर परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय सुभाष चंद्र दुबे मौके पर पहुंचे।

Exit mobile version