नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी।
‘लक्ष्मी’ के नए गाने ‘बमभोले’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आए अक्षय कुमार
सिद्धांत चतुवेर्दी पहले से ही गोवा में हैं। दीपिका पादुकोण संग फिलहाल शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ और ईशान खट्ट नवंबर के आखिर तक फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग शुरू करने के लिए सिद्धांत चतुवेर्दी को ज्वॉइन करेंगे।
‘फोन भूत’ के मेकर्स गोवा में इसी महीने यानी नवंबर के आखिर में कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शूरू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘फोन भूत’ का एक हिस्सा जो घोस्टबस्टर्स के आसपास घूमता है, उसकी शूटिंग गोवा में होगी। इसके बाद मुंबई का शिड्यूल होगा।